##चंद्रमा पर भेजे गए हमारे यान के लिए ## ऐ चाँद क्यों तूने हमारे यान को छुपा दिया? कहाँ तूने उसे भूला दिया? हमने तो यान को तेरा हाल लेने भेजा था, तेरे काले निशान का राज लेने भेजा था। सुनते हैं हम कि तुम बहुत शीतल हो, तेरी शीतलता का अंदाज लगाने भेजा था। सोचा था हमने कि तुझ तक आएंगे, तेरे साथ भी कुछ दिन बिताएंगे, क्या तेरी मिट्टी पर भी हम फूल लगा सकते हैं? क्या तेरी जमी से भी पानी निकाल सकते हैं? क्या तुझ पर भी हमारा जीवन हो सकता है ? बचपन से हम तुझे मामा बुलाते हैं। तुझसे सुंदर कोई नही ,ऐसा ही सब कहते हैं। तू कितना प्यारा है,यही पता लगाने भेजा था। तेरी सुंदरता का अंदाज लगाने भेजा था। न जाने हमारा सुनहरा यान कहाँ खो गया, तुझ तक पहुंचा कि नहीं,क्या हो गया ? गलती हुई हमसे कुछ तो माफ करो। हमारे सुनहरे यान का संपर्क हमारे साथ करो। दीवाने हैं तेरे हम, तुम भी हमसे प्यार करो। तुम भी हमसे प्यार करो। ©Advocate Gautam #मून