Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज-कल गलतफमियाँ बहुत पाल रखी हैं लोगों ने अपने दिल

आज-कल गलतफमियाँ बहुत पाल रखी हैं
लोगों ने अपने दिलों में आजकल 
हँस के बात कर लेने को भी 
नाम मोहब्बत का दे देते हैं लोग आजकल 
अब ज़िस्म की इबादत करते हैं लोग
और मोहब्बत को फिज़ूल ,
वक़्त को ज़ाया करने का 
एक ज़रिया समझते हैं लोग आजकल 
चेहरे पर कुछ और रंग 
और दिलों मे कुछ अलग ही रंग रखते हैं 
एक दूसरे के लिए लोग आजकल 
कोई भी आए कोई भी जाए 
कोई जीए या कोई भी मरे 
कोई फ़र्क नहीं पड़ता है अब 
एक दूसरे की परवाह करना भी 
अब भूल गए हैं लोग आजकल 
अब पैसे को ख़ुदा मान लिया है 
सब ने अब यहाँ 
और उस ख़ुदा को भी 
भूल से गए हैं लोग आजकल 
दिल का अच्छा हो तो भी 
फ़र्क पड़ता नहीं 
पैसे से अच्छे लोग ही लोगों को 
अब बहुत अच्छे लगते हैं आजकल 
ज़ेब से फ़क़ीर हैं फिर भी 
अमीरों वाले बहुत से शौक 
पाल रखें हैं लोगों ने आजकल 
एक दूसरे को दिखाने के होड़ में 
कितना झूठा दिखावा करते हैं लोग आजकल 
शक्ल का अच्छा होना चाहिए 
साहब साथी भी इनका 
अक्ल को बहुत कम ही 
लोग तवज्जो देते हैं आजकल 
दिलों से साफ़ और ईरादों के नेक
ऐसे लोगों को कहाँ कोई पूछता है आजकल 
पहले के जैसे अच्छे और दिल से खूबसूरत 
ऐसे लोग भी कहाँ कहीं मिलते हैं आजकल 
साहब ये दुनिया कार्बन की है 
सब कार्बन को ही पूछते हैं 
और सब कार्बन को ही चाहते हैं लोग आजकल 
" नशिब सैन " #Aajkal #nashib #nschandoliya #nashibcollection #quote #nashibsingh #afreedomwritersdiary #ncb  #shayari #hindishayri #hindiurdushayri #pinjore #kalka #ngsn #nashibtwinkle #chandoliya #nashibchandoliya #afreedomwriternashibsain #instagram #facebook #nazm #ghazal #नज़्म #ग़ज़ल #शायरी #नशीब #नशीबसैन #सैन #rekhta #ishqurdu #रेख़्ता #इश्क़उर्दू #नशीबसिंह
आज-कल गलतफमियाँ बहुत पाल रखी हैं
लोगों ने अपने दिलों में आजकल 
हँस के बात कर लेने को भी 
नाम मोहब्बत का दे देते हैं लोग आजकल 
अब ज़िस्म की इबादत करते हैं लोग
और मोहब्बत को फिज़ूल ,
वक़्त को ज़ाया करने का 
एक ज़रिया समझते हैं लोग आजकल 
चेहरे पर कुछ और रंग 
और दिलों मे कुछ अलग ही रंग रखते हैं 
एक दूसरे के लिए लोग आजकल 
कोई भी आए कोई भी जाए 
कोई जीए या कोई भी मरे 
कोई फ़र्क नहीं पड़ता है अब 
एक दूसरे की परवाह करना भी 
अब भूल गए हैं लोग आजकल 
अब पैसे को ख़ुदा मान लिया है 
सब ने अब यहाँ 
और उस ख़ुदा को भी 
भूल से गए हैं लोग आजकल 
दिल का अच्छा हो तो भी 
फ़र्क पड़ता नहीं 
पैसे से अच्छे लोग ही लोगों को 
अब बहुत अच्छे लगते हैं आजकल 
ज़ेब से फ़क़ीर हैं फिर भी 
अमीरों वाले बहुत से शौक 
पाल रखें हैं लोगों ने आजकल 
एक दूसरे को दिखाने के होड़ में 
कितना झूठा दिखावा करते हैं लोग आजकल 
शक्ल का अच्छा होना चाहिए 
साहब साथी भी इनका 
अक्ल को बहुत कम ही 
लोग तवज्जो देते हैं आजकल 
दिलों से साफ़ और ईरादों के नेक
ऐसे लोगों को कहाँ कोई पूछता है आजकल 
पहले के जैसे अच्छे और दिल से खूबसूरत 
ऐसे लोग भी कहाँ कहीं मिलते हैं आजकल 
साहब ये दुनिया कार्बन की है 
सब कार्बन को ही पूछते हैं 
और सब कार्बन को ही चाहते हैं लोग आजकल 
" नशिब सैन " #Aajkal #nashib #nschandoliya #nashibcollection #quote #nashibsingh #afreedomwritersdiary #ncb  #shayari #hindishayri #hindiurdushayri #pinjore #kalka #ngsn #nashibtwinkle #chandoliya #nashibchandoliya #afreedomwriternashibsain #instagram #facebook #nazm #ghazal #नज़्म #ग़ज़ल #शायरी #नशीब #नशीबसैन #सैन #rekhta #ishqurdu #रेख़्ता #इश्क़उर्दू #नशीबसिंह
nashibsain1277

Nashib Sain

New Creator