Nojoto: Largest Storytelling Platform

इक हमसफ़र ऐसा भी, तारीफ़ गर जो करूं तेरी, कई सदिया

इक हमसफ़र ऐसा भी,
तारीफ़ गर जो करूं तेरी,
कई सदियां गुजर जाएंगी,
मुद्दतो बीत जाएंगे कई साथ छुट जाएंगे,
सफ़र साथ चलने से हमसफ़र बनने तक की,
कहानियां जो बयां करूं कई सदियां बीत जाएंगी,
तू साथ है तो हर ग़म सह लेंगे,
तेरी ख़ुशी के ख़ातिर कुछ भी कर लेंगे,
तू हमसफ़र मेरा है खुश हु इस बात से,
तेरी होने के लिए लड़ जाऊं पूरे कायनात से ,
चांद तारे तोड़ मंगवाने की कहां ख्वाहिश रहतीं है,
छोटी छोटी खुशियों में तू साथ हो बस यही दुआं रहती है,
सफ़र में चाहे कितनी भी मुश्किलें आए,
तू साथ हो हर मुश्किल पार कर लेंगे,
तेरी छोटी छोटी ख्वाहिशों में अपना घर कर लेंगे,
ज़माना प्रेमियों के प्यार की मिशाल देती है,
हां सुनो ना मैं वो लड़की बन जाऊंगी,
जो महबूब के खातिर हर ग़म हर दुःख मुस्कुराकर सह लेती हैं,
तेरे सफ़र की हमसफ़र कहलाएंगी,
जान सुनो ना तेरे प्यार में हद से गुजर जाऊंगी..!!❤️

©Aditi Bhardwaj
  #UskeSaath मेरे हमसफ़र ❤️
#Nozoto #nozotohindi #treanding #Poetry #lovepoetry #hindipoetry #Poet  poetry on love poetry quotes poetry lovers love poetry in hindi poetry

#UskeSaath मेरे हमसफ़र ❤️ #Nozoto #nozotohindi #treanding #Poetry #lovepoetry #hindipoetry #Poet poetry on love poetry quotes poetry lovers love poetry in hindi poetry

81 Views