आओ बतलाती हूँ तुमको कैसे? वक्त नही बदलता है, बस लोग बदल जाते है कल जो छोटा बच्चा था अब उसके दो बच्चे है मां के पालन पोषण की अब बेटे की बारी है मां को प्यारा हर बालक, एक मां बच्चों पे भारी है जिस रिश्ते मे भरी थी ममता आज वह बोझ वहन है बीमार हुआ हो बच्चा तो, मां सो नही पाती प्रहरी सी जगकर बच्चों की देखभाल वो करती जब बूढी हो जाती मां, सब परिवार पे वोे भारी बूढी मां पे तड़के चिल्लाता है वो ही बेटा, तेरी खांसी से बीवी बच्चों को नींद नही आती है हो जाता हूं लेट आफिस टाइम से पहुंच नही पाता हूं थोड़ा धीमे खांसा कर मां थोड़ा धीमे. सुनकर ये बात मां का मन विचलित है, 'तूम भी यही समझे ना, जो मैने समझा कि उस मां का मन दुखी हुआ होगा. सोचा होगा उसने, मेरे बेटे को मेरी तकलीफ नही उठ देखा एक बार नहीं, बस खांसी का शोर सुना ना ! हम सबने यहाँ सही नही समझा है' वो तो मां है, ऐसा सोच नही वो पाती है, वक्त बदल जाता है पर मां बदल नही पाती है हां वक्त नही बदलता है बस लोग बदल जाते है हर पल हर उम्र में मां को बस रहता यही ख्याल ना होवे तकलीफ कभी उन्हें, रहे सदा खुशहाल सुनके बेटे की परेशानी, बस उस दिन मां ने ठानी अब जब रात में खांसी होगी, आवाज नहीं होने दूंगी मूंह को दबाके हाथों से,आवाज बाहर नही जाने दूंगी अब आवाज नही आती, छाया रहता सन्नाटा है सुना है उस रात मां का निधन हो गया, "शायद खांसी" सच क्या था, कोई ये कैसे जान पाएगा खांसी से नही, दम घूटना उसकी मौत का कारण था आफिस को ना हो देरी, बच्चों की नींद खराब ना हो, इसलिए बस मां ने खुद को गहरी नींद सुलाया था सच क्या था, कोई ये कैसे जान पाएगा मां और उसकी ममता, जीते जी समझ नही पाते है मां तो मां है, मां को तो वक्त भी बदल नही पाता है हाँ वक्त नही बदलता है बस लोग बदल जाते है Follow more storie @Nojotoapp Love#emotions#poetry#nojotopoetry#pain#story#noidapoet#delhipoets# https://www.facebook.com/sahastra Follow more such stories by Kanchan Deora https://nojoto.com/post/96e3f52fa45f6e9f49eab7019f1520aa/ Via Nojoto #writersofinstagram #writeraofindia #shayaris #poetry #quote #wordporn #qotd #igwriters #Nojoto #NojotoApp #wordgasm #wordporn #indianwriters #poetsofindia #stories #storytelling #poetrycommunity #igpoets #wordsofwisdom #love #thoughts #igwriterclub