Nojoto: Largest Storytelling Platform

आंखों में मासूमियत, चेहरे पर अकड़, हाथों में कठोरत

आंखों में मासूमियत, चेहरे पर अकड़,
हाथों में कठोरता,दिल में नरमायी,
जुबां इनकी कड़वी पर बातें सच्ची होती हैं,
यही है हर मर्द की कहानी 
जो दुनिया में झूठी कहलाती है,
खामोश रखना दिल की आवाज अपनी,
हर लड़के को सलाह यही दी जाती है,
न जाने कब बड़े होते होते इनकी,
आंखों से नमी चुरा ली जाती हैं,,
गलती होती किसी एक की,
पर बदनाम सब हो जाते हैं,
फिर भी मदद खातिर हाथ आगे बढ़ाते यह,
ढीठ इतने यह होते हैं,
फेमिनिज्म के नाम पर फिर भी,
इनकी मासूमियत से सब खेल जाते हैं,
टूट जाती इनकी खामोशी,
फिर भी कुछ न बोल पाते हैं,
क्योंकि यही है हर मर्द की कहानी,
जिसे सब झूठ बताते हैं

©Shweta Agarwal © sunshine #Men 
#MenWillBeMen 
#realityoflife 
#realityofpeople 
#society
#Feminism 
#notears
आंखों में मासूमियत, चेहरे पर अकड़,
हाथों में कठोरता,दिल में नरमायी,
जुबां इनकी कड़वी पर बातें सच्ची होती हैं,
यही है हर मर्द की कहानी 
जो दुनिया में झूठी कहलाती है,
खामोश रखना दिल की आवाज अपनी,
हर लड़के को सलाह यही दी जाती है,
न जाने कब बड़े होते होते इनकी,
आंखों से नमी चुरा ली जाती हैं,,
गलती होती किसी एक की,
पर बदनाम सब हो जाते हैं,
फिर भी मदद खातिर हाथ आगे बढ़ाते यह,
ढीठ इतने यह होते हैं,
फेमिनिज्म के नाम पर फिर भी,
इनकी मासूमियत से सब खेल जाते हैं,
टूट जाती इनकी खामोशी,
फिर भी कुछ न बोल पाते हैं,
क्योंकि यही है हर मर्द की कहानी,
जिसे सब झूठ बताते हैं

©Shweta Agarwal © sunshine #Men 
#MenWillBeMen 
#realityoflife 
#realityofpeople 
#society
#Feminism 
#notears