यूँ तो तोहफे की तासीर अमूल्य होती है, इस से भी बहुमूल्य फूलों की महक होती है, फूलों का तोहफ़ा अपने आयाम बदल कर अपनी वास्तविकता से परिचित करवाता है मिला जो यह फूलों का तोहफा व्याधिग्रस्त को उसकी महक से वह व्याधिमुक्त हो जाता है, ताज़गी का अनोखा व अद्भुत उमंगों व तरंगों से भरा एक सकारात्मक अनुभूत करवाता है, मिला जो फूलों का तोहफा प्रियतम से प्रियतमा को चाँद सा मुखड़ा आफ़ताब सा चमक जाता है, शोकयुक्त वातावरण में शहीदों को पुण्य पुष्पांजलि से देश की अंतिम अलविदा करवाता है। 📌निचे दिए गए निर्देशों को अवश्य पढ़ें...🙏 💫Collab with रचना का सार..📖 🌄रचना का सार आप सभी कवियों एवं कवयित्रियों को प्रतियोगिता:-84 में स्वागत करता है..🙏🙏 *आप सभी 6 पंक्तियों में अपनी रचना लिखें। नियम एवं शर्तों के अनुसार चयनित किया जाएगा।