ख़ुद की अपने ज़िन्दगी की बनूंँगी मैं बानी एक अलग पहचान ख़ुद की बनाना है इस दुनिया में ऐसा मन में है मैंने ठानी ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "बानी" "baanii" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है किसी काम की शुरुआत करने वाला एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है founder, builder, originator. अब तक आप अपनी रचनाओं में किसी काम की शुरुआत करने वाला शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द बानी का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- ये जो क़ातिल हैं उन्हें कुछ मत कहो इस सितम का कोई बानी और है