Nojoto: Largest Storytelling Platform

"कबीर" सब धरती काजग करू, लेखनी सब वनराज । सात सम

"कबीर"

सब धरती काजग करू, लेखनी सब वनराज ।

सात समुद्र की मसि करूँ, गुरु गुण लिखा न जाए ।

भावार्थ: अगर मैं इस पूरी धरती के बराबर बड़ा कागज बनाऊं और दुनियां के सभी वृक्षों की कलम बना लूँ और सातों समुद्रों के बराबर स्याही बना लूँ तो भी गुरु के गुणों को लिखना संभव नहीं है।













.

©@thewriterVDS
  #कबीर #धरती #कागज #लेखनी #सात #समुंद्र #गुरु #गुण 
#shabd