Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी में ग़मों का अलग ही फ़साना होता है भूख

जिंदगी में  ग़मों का  अलग  ही  फ़साना  होता है
भूख का वार  प्यार के  ख़ंजर से नुकीला होता है

तन्हाई  में   रो  लेते   हैं   मोहब्ब्त   करने   वाले
उस से  पूछो  जो  भीड़  में भी  अकेला  होता है

जिसके  हाथों में हो  जहााँ, पर हो अपनों से दूर
वो  शख़्स  मुकम्मल  होके  भी   अधूरा  होता है

तीरगी से लड़ते, पहुंच भी जाएं गर उजालों तक
चलते चलते  राह-ए-जवानी से  बुढ़ापा  होता है

ख़ाना-बदोशयों  में  कट  रही  यूं  ही  उम्र हमारी
जहां इक शाख़ दिख जाए, वहीं पे बसेरा होता है

अब  और  कितने  धक्के   खाता  रहेगा  अख़्तर
जिसे तू हक़ीक़ी समझता है, वो छलावा  होता है 03
तीरगी= अंधेरा
ख़ाना-बदोश= जिसका कोई ठिकाना ना हो, इधर उधर फिरने वाला।

#life #urdupoetry #urdushayeri #vaseemakhthar #ownthought #yqbhaijaan #yqdidi #yqbaba

Nirmala Indulkar🇮🇳 soniya Ranawat Poonam Nain shadab Rahbar Santwana Patro
जिंदगी में  ग़मों का  अलग  ही  फ़साना  होता है
भूख का वार  प्यार के  ख़ंजर से नुकीला होता है

तन्हाई  में   रो  लेते   हैं   मोहब्ब्त   करने   वाले
उस से  पूछो  जो  भीड़  में भी  अकेला  होता है

जिसके  हाथों में हो  जहााँ, पर हो अपनों से दूर
वो  शख़्स  मुकम्मल  होके  भी   अधूरा  होता है

तीरगी से लड़ते, पहुंच भी जाएं गर उजालों तक
चलते चलते  राह-ए-जवानी से  बुढ़ापा  होता है

ख़ाना-बदोशयों  में  कट  रही  यूं  ही  उम्र हमारी
जहां इक शाख़ दिख जाए, वहीं पे बसेरा होता है

अब  और  कितने  धक्के   खाता  रहेगा  अख़्तर
जिसे तू हक़ीक़ी समझता है, वो छलावा  होता है 03
तीरगी= अंधेरा
ख़ाना-बदोश= जिसका कोई ठिकाना ना हो, इधर उधर फिरने वाला।

#life #urdupoetry #urdushayeri #vaseemakhthar #ownthought #yqbhaijaan #yqdidi #yqbaba

Nirmala Indulkar🇮🇳 soniya Ranawat Poonam Nain shadab Rahbar Santwana Patro