Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ग़ज़ल ( नौबहार ) तेरा ज़िन्दगी में आना हुआ ,

White  ग़ज़ल ( नौबहार ) 

तेरा ज़िन्दगी में आना हुआ ,किसी गुलज़ार की तरह,
मुझे  इश्क़  हुआ जब तुमसे ,दिल-ए-इस्रार की तरह,

ख़ुशी ने कुछ ऐसे दी दस्तक ,मिरे ज़ीस्त-ए-सफ़ऱ में,
कि  अगर  खार  भी  आई  तो , नौबहार   की   तरह,

यूँ  तो  तन्हा   भी   ज़िन्दगी  अपनी ,गुज़ार लेते हम,
पर  तु  आकर   मुस्कुरा   उठा , इफ्तिखार की तरह,

अनजान थे इससे कि चाहत का ये अंजाम भी होगा,
इस  दिल में  इश्क़  उभरेगा  ,किसी  अंगार की तरह,

मोहब्बत ऐसी शय है जिसमें, ना है परवाह  जहां की,
बस लगा लो सीने से इसको,किसी अहसास की तरह,

तुझे पाकर ही जाना है , कि मोहब्बत रब का नाम है,
ये  तो  बस  जाती   है    नज़र    में , निगार की तरह,

ख़ुदाया इश्क़ को अपनी इनायतों की पनाह में रखना,
दुनिया को कर देगा रोशन ,किसीआफ़ताब की तरह।।

-पूनम आत्रेय

©poonam atrey
  #नौबहार
#ग़ज़ल 
#पूनमकीकलमसे 
#नोजोटोशायरी  Kalpana Korgaonkar HINDI SAHITYA SAGAR Rajdeep Niaz (Harf) vineetapanchal  Mahi PФФJД ЦDΞSHI Parul (kiran)Yadav Urmeela Raikwar (parihar) vinay panwar  vinay panwar Payal Das Rita kumari Sonia Anand भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन  अकेला मानव Neelam Modanwal .. परिंदा kasim ji Banarasi..  Payal Das भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन Ak.writer_2.0 परिंदा अकेला मानव  Rakesh Kumar Ashish Khare Ashutosh Mishra Ravi Ranjan Kumar Kausik Vijay Kumar  Neel AD Kiran प्रशांत की डा