अवहट्ट से है रूप पाया , पं. कामता ने जिसे निखारा, हिन्दी ही हमारी पहचान, हिन्दी हिन्दु हिन्दुस्तान ।। जिसकी जननी है संस्कृत, भारतेन्दु ने किया परिष्कृत , पाया विश्व भाषा मे ऊँचा स्थान, हिन्दी हिन्दु हिन्दुस्तान ।। प्रसाद पंत ने किया साहित्य विस्तार, सन संतावन मे दिया देश को एकताकार, सुभद्रा दिनकर ने किया ओजवान, हिन्दी हिन्दु हिन्दुस्तान ।। महादेवी ने वेदना से संवारा , प्रेमचंद ने दिया सहारा, हिन्दी बनी देश की शान, हिन्दी हिन्दु हिन्दुस्तान ।। 14 सितंबर हिन्दी दिवस हैआया, विदेशी भाषा से निदान है पाया, मिला राजभाषा का सम्मान, हिन्दी हिन्दु हिन्दुस्तान ।। ©Arpit Mishra Hindi diwas par Hindi Ki kahani