जैसे 5 उंगलिया बराबर नहीं होती वैसे ही इंसान भी अलग अलग दिखते हैं, अलग अलग प्रवित्ती के होते हैं, भगवान ने इंसान को बनाया, इंसान ने खुद को अच्छा याँ बुरा बनाया, कई लोग अच्छे काम कर खुश होते हैं पर कई लोग किसी का बुरा कर चोरी कर,गलत काम कर खुश होते हैं वो अपने आप को ऐसा ही बना लेते हैं, समाज मे ऐसे लोगो से सब परे ही रहना चाहते हैं क्यों कि गलत काम का फल बुरा ही होता हैं ये बात इंसान तब जानता हैं जब ठोकर खाता हैं, कई बार भावनाओ मे बह कर अच्छा इंसान भी पाप कर देता हैं उसे अपनी इन्द्रियों पर control नहीं रह पाता, इसलिए लोग meditaion करते हैं अपने मन आत्मा को शांत करने की खातिर आप अच्छे हों अच्छे ही बने रहो दुनियां की मत सुनो और आगे बड़ते जाओ, बुरे लोग टिक नहीं पाते और अच्छे लोग जीते जी या मर कर भी जन्नत पा लेते हैं वो चैन से मरते हैं क्यों की उन्होने कभी किसी का बुरा नहीं किया तो उनकी आत्मा भी प्रसन्न हैं और उन्हे मरने का भी कोई खोफ नहीं होता ये fact बात हैं आजमाँ कर देखना! ©POOJA UDESHI विभिन्न प्रकार के लोग #ZeroDiscrimination