Nojoto: Largest Storytelling Platform

मोम की तरह जल-जल कर रोशनी मेरे जीवन में लाया मैं त

मोम की तरह जल-जल कर
रोशनी मेरे जीवन में लाया
मैं तो उस राह
 की बिखरी धूल थी
खरा सोना तो उसने बनाया 
इस धरती पर माँ ने हमें  लाया
उंगली पकड़ कर चलना 
अगर पिता ने सिखाया 
तो जीवन जीने की कला 
है उसने सिखाया
खींचती थी टेडी-मेढ़ी लकीरें 
कलम चलाना है उसने सीखाया

बचपन में सुना था
कलम से बड़ा कोई हथियार नहीं होता
इसकी अहमियत को जिसने समझाया
वही तो सबसे बड़ा गुरु कहलाया
सही गलत का फर्क बतलाया
जाति-पाति का भेद मिटाकर
एक धागे में सबको पिरो कर 
एक मन्दिर उसने बनाया
वही तो सच में 
शिक्षक कहलाया
शत-शत नमन !
उस गुरु को
जिसने मेरे जीवन का तमस 
मिटा कर
आत्म निर्भर के गुर हमें सिखाया

happy teacher's day 2020 #HappyTeachersday 
#Teacher  
#teachersdayhindishayri
#teachersdayhindithought
#teachersdayspeechinhindi

#Star
मोम की तरह जल-जल कर
रोशनी मेरे जीवन में लाया
मैं तो उस राह
 की बिखरी धूल थी
खरा सोना तो उसने बनाया 
इस धरती पर माँ ने हमें  लाया
उंगली पकड़ कर चलना 
अगर पिता ने सिखाया 
तो जीवन जीने की कला 
है उसने सिखाया
खींचती थी टेडी-मेढ़ी लकीरें 
कलम चलाना है उसने सीखाया

बचपन में सुना था
कलम से बड़ा कोई हथियार नहीं होता
इसकी अहमियत को जिसने समझाया
वही तो सबसे बड़ा गुरु कहलाया
सही गलत का फर्क बतलाया
जाति-पाति का भेद मिटाकर
एक धागे में सबको पिरो कर 
एक मन्दिर उसने बनाया
वही तो सच में 
शिक्षक कहलाया
शत-शत नमन !
उस गुरु को
जिसने मेरे जीवन का तमस 
मिटा कर
आत्म निर्भर के गुर हमें सिखाया

happy teacher's day 2020 #HappyTeachersday 
#Teacher  
#teachersdayhindishayri
#teachersdayhindithought
#teachersdayspeechinhindi

#Star