इस वायुमंडल का भाग होता या इस धरा कि कोई धूल होता हिस्सा हो पाता हर जमीं का मैं इस भारत सर ज़मी का मै। पर इंसान हूं, और इसी का खेद क्यूंकि इंसानों में ही मतभेद है, मेरा मजहब, मेरा शहर और मेरा राज्य छोटी बुद्धि छोटा सा मेरा स्मराज्या, कैसे मैं इस छोटे पन का अभिमान करूं और कैसे इस पापी मुख से भारत का अपने वखान करूं। जो देशों में एक ज्ञाता है और पद में वो एक माता है। जिसकी मानचित्र बतलाती हैं की सर उचां कितना और पाऊं कहां तक जाती है। ये भारत वीर जवानों का है, किसानों का है, ये भारत तो इंसानों का है भारत सत्य है सनातन है एक भारत श्रेष्ठ भारत है। #yqbaba #yqdidi #nitishsingh #ekbharatshreshtbharat #ekbharat #yqquotes #yqhindi