Nojoto: Largest Storytelling Platform

◆शीर्षक- पीड़ित अखबार◆ __________ घर के किसी एकांत

◆शीर्षक- पीड़ित अखबार◆

__________
घर के किसी एकांत 
शांत 
कोने में ,
अखबार ले कर
 बैठ गया 
आज अखबार की 
रंगरूप 
पर नज़रें टिकी ,
मन ने कहा 
देखो निशीथ
पूरे देश दुनिया का खबर तुम्हारे घर तक
 पहुंचाने वाला
अखवार के पन्ने देखो 
मटमैला सा
 खुद सहारे की भीख मांगता सा 
पीलिया का बीमार सा 
पीलापन लिये
 कितना बीमार सा लगता है ....
मटमैला सा पीलापन पीड़ित सा अखबार... 

अख़बार में 
कल का घटनाक्रम
 आज काली श्याही में घुल गई ,

प्रथम पन्ने पर चेतावनी ,
कोरोना के कब्जे में देशवासी,

मानवता की विचित्र सार,
बुद्धिजीवीयो के बोलबच्चन हज़ार,
फिर भी मानसिक रूप से
बीमार...

बूढ़े माँ-बाप 
अपने ही घर से बेघर,
3साल 6 साल की मासूम बच्ची का बलात्कार....
पन्ने पलटते हैं अब,
एक मौलवी का एलान ,
अपराध का संरक्षण ही
 सबसे बड़ा मजहब की दुहाई
 देश को डराने धमकाने का बोल बचन..

थोड़ी ठंडी थोड़ी गर्म चाय की चुस्की के साथ 
पन्ने पलटते रहे..

विदेशी घुसपैठ,
 रोहिंग्या का विभिन्न जगहों पर कब्जा ,
खाने पर बढ़ता वैट,
रोज धराशायी होते जेट,

अभी आधा अखबार ही पलटा था..
सारा देश भ्रस्टाचार में ,
पानी मे चीनी की तरह घुल रहा था,

कोयला भी काला धन 
उगल रहा था...
देशद्रोही देश के खिलाफ
 आग उगल रहा था , प्रधानमंत्री को अपशब्द बोल रहा था ....

सडको पर
 मौत बाँटते तब्लीगी ,
 फल सब्जी वाले और रईसजादे...
आधे गैर मुल्क वाले
 तो आधे अपने देश वाले..

क्रिकेट के शोर,
 फुटबॉल के उभरते गोल,
अभिनेताओ के बदलते रोल..
बच्चे नशे में धुत ....

 मंगल और चांद पर 
जिंदगी तलासते वैज्ञानीक,
धरती पर सुखता  पानी..
आज के अखबार के पन्नों का 
ताज़े थे खबरें पर
 समझ में आ गया था 
क्यों पीली पड़ चुकी थी पन्ने ..
मेरे चेहरे पर बदलते तेवर थे ,
 मन व्याकुल
 हो रहा था अब ...
क्या बताऊँ 
हमने पढ़ ली क्या अखबार  .....
अब जल रहा 
सारा शहर
 है आखों में ......

🤔निशीथ🤔

©Nisheeth pandey ◆शीर्षक- पीड़ित अखबार◆

__________
घर के किसी एकांत 
शांत 
कोने में ,
अखबार ले कर
 बैठ गया
◆शीर्षक- पीड़ित अखबार◆

__________
घर के किसी एकांत 
शांत 
कोने में ,
अखबार ले कर
 बैठ गया 
आज अखबार की 
रंगरूप 
पर नज़रें टिकी ,
मन ने कहा 
देखो निशीथ
पूरे देश दुनिया का खबर तुम्हारे घर तक
 पहुंचाने वाला
अखवार के पन्ने देखो 
मटमैला सा
 खुद सहारे की भीख मांगता सा 
पीलिया का बीमार सा 
पीलापन लिये
 कितना बीमार सा लगता है ....
मटमैला सा पीलापन पीड़ित सा अखबार... 

अख़बार में 
कल का घटनाक्रम
 आज काली श्याही में घुल गई ,

प्रथम पन्ने पर चेतावनी ,
कोरोना के कब्जे में देशवासी,

मानवता की विचित्र सार,
बुद्धिजीवीयो के बोलबच्चन हज़ार,
फिर भी मानसिक रूप से
बीमार...

बूढ़े माँ-बाप 
अपने ही घर से बेघर,
3साल 6 साल की मासूम बच्ची का बलात्कार....
पन्ने पलटते हैं अब,
एक मौलवी का एलान ,
अपराध का संरक्षण ही
 सबसे बड़ा मजहब की दुहाई
 देश को डराने धमकाने का बोल बचन..

थोड़ी ठंडी थोड़ी गर्म चाय की चुस्की के साथ 
पन्ने पलटते रहे..

विदेशी घुसपैठ,
 रोहिंग्या का विभिन्न जगहों पर कब्जा ,
खाने पर बढ़ता वैट,
रोज धराशायी होते जेट,

अभी आधा अखबार ही पलटा था..
सारा देश भ्रस्टाचार में ,
पानी मे चीनी की तरह घुल रहा था,

कोयला भी काला धन 
उगल रहा था...
देशद्रोही देश के खिलाफ
 आग उगल रहा था , प्रधानमंत्री को अपशब्द बोल रहा था ....

सडको पर
 मौत बाँटते तब्लीगी ,
 फल सब्जी वाले और रईसजादे...
आधे गैर मुल्क वाले
 तो आधे अपने देश वाले..

क्रिकेट के शोर,
 फुटबॉल के उभरते गोल,
अभिनेताओ के बदलते रोल..
बच्चे नशे में धुत ....

 मंगल और चांद पर 
जिंदगी तलासते वैज्ञानीक,
धरती पर सुखता  पानी..
आज के अखबार के पन्नों का 
ताज़े थे खबरें पर
 समझ में आ गया था 
क्यों पीली पड़ चुकी थी पन्ने ..
मेरे चेहरे पर बदलते तेवर थे ,
 मन व्याकुल
 हो रहा था अब ...
क्या बताऊँ 
हमने पढ़ ली क्या अखबार  .....
अब जल रहा 
सारा शहर
 है आखों में ......

🤔निशीथ🤔

©Nisheeth pandey ◆शीर्षक- पीड़ित अखबार◆

__________
घर के किसी एकांत 
शांत 
कोने में ,
अखबार ले कर
 बैठ गया