हम जीत जायेंगे, क्या होगा अगर यूं ही घबराएंगे छोड़ो इन सब बातों को कोई और बात करते हैं न्यूज चैनल को बंद करके वो पुराना रामायण लगाते हैं आज फिर घंटों बातों पर अपने परिवार के साथ बैठते हैं कितना वक्त हो गया है साथ खाना खाए आज साथ मिलकर खाते हैं छोड़ो इन सब बातों को कोई और बात करते हैं टीवी न्यूज चैनल को बंद करके पुराना रामायण लगाते हैं याद है क्या वो दिन जब बेसुरी राग में गाना गाकर एक दूसरे को तंग करते थे कभी खाने के लिए कभी पीने के लिए हर छोटी से छोटी बात पर लड़ते थे आज फिर से हम वही छोटे बच्चे बन जाते हैं छोड़ो इन सब बातों को कोई और बात करते हैं टीवी न्यूज चैनल को बंद करके पुराना रामायण लगाते हैं याद है वो दिन जब कुछ भी नया खाना होता था तो मम्मी के पिछे पड़ जाते थे आज फिर वैसे ही मम्मी को बोलकर कुछ खाने का बनवाते हैं और कोन पहले खायेगा ये होड़ भी लगाते हैं छोड़ो ना इन सब बातों को कोई और बात करते हैं टीवी न्यूज चैनल को बंद करके पुराना रामायण लगाते हैं अब वक्त मिला है तो अपने बड़ों के पास बैठते हैं जैसे बचपन में उनसे कहानियां सुनते थे आज फिर सुनते हैं छोड़ो ना इन नई बातों को पुराने वक्त को जीते हैं टीवी न्यूज चैनल को बंद करके पुराना रामायण चलाते हैं ©Reeju Kamboj छोड़ो ना इन सब बातों को..... #meremankiawaj #Nojoto #nojotohindi #nojoto2021 #meri_kalam_se #IndiaFightsCorona