Nojoto: Largest Storytelling Platform

इतिहास युवाओं से जबतक भारत का छुपाया जाएगा राष्ट्र

इतिहास युवाओं से जबतक भारत का छुपाया जाएगा
राष्ट्र चेतना का तब कैसे , बिगुल बजाया जाएगा !

भ्रमित भ्रांति का लाभ उठाकर फ़िर से गौरी आएगा
धोखे और गद्दारी का तब जाल बिछाया जाएगा !

विजय पताका फहराकर  तब हम रण में मुस्काएंगे
क्षमा दया का भाव हमें फ़िर साबित कायर कर जाएगा !

एक हार अपनी होते ही जमकर ढोल बजाएंगे
कर महिमा मंडन गद्दारी का इतिहास बनाया जाएगा  !

जयचंदों की कायरता को, ले मौज़ पढ़ाया जाएगा
राष्ट्र चेतना का तब कैसे बिगुल बजाया जाएगा !

 🙏☕🍁🍂🍂🌞🌹🌺🌸🏵️🌼
इस देश के इतिहासकारों ने हमें
अधिकतर उसी लडाई लडाई या युद्ध को बताया जिसमे हम कमजोर रहे !
बप्पा रावल और राणा सांगा जैसे योद्धाओ का नाम सुनकर मुगलों की औरतों के गर्भ गिर जाया करते थे ! रावत रत्न सिंह चुंडावत की रानी हाडा का त्याग पढाया नही गया
जिसने अपना सिर काटकर दे दिया था ! पाली के आउवा के ठाकुर खुशहाल सिंह को नही पढाया जाता !
जिन्होंने एक अंग्रेज अफसर का सिर काटकर किले पर लटका दिया था ! जिसकी याद मे आज भी वहां पर मेला लगता है !
दिलीप सिंह जूदेव का नही पढ़ाया जाता जिन्होंने एक लाख
इतिहास युवाओं से जबतक भारत का छुपाया जाएगा
राष्ट्र चेतना का तब कैसे , बिगुल बजाया जाएगा !

भ्रमित भ्रांति का लाभ उठाकर फ़िर से गौरी आएगा
धोखे और गद्दारी का तब जाल बिछाया जाएगा !

विजय पताका फहराकर  तब हम रण में मुस्काएंगे
क्षमा दया का भाव हमें फ़िर साबित कायर कर जाएगा !

एक हार अपनी होते ही जमकर ढोल बजाएंगे
कर महिमा मंडन गद्दारी का इतिहास बनाया जाएगा  !

जयचंदों की कायरता को, ले मौज़ पढ़ाया जाएगा
राष्ट्र चेतना का तब कैसे बिगुल बजाया जाएगा !

 🙏☕🍁🍂🍂🌞🌹🌺🌸🏵️🌼
इस देश के इतिहासकारों ने हमें
अधिकतर उसी लडाई लडाई या युद्ध को बताया जिसमे हम कमजोर रहे !
बप्पा रावल और राणा सांगा जैसे योद्धाओ का नाम सुनकर मुगलों की औरतों के गर्भ गिर जाया करते थे ! रावत रत्न सिंह चुंडावत की रानी हाडा का त्याग पढाया नही गया
जिसने अपना सिर काटकर दे दिया था ! पाली के आउवा के ठाकुर खुशहाल सिंह को नही पढाया जाता !
जिन्होंने एक अंग्रेज अफसर का सिर काटकर किले पर लटका दिया था ! जिसकी याद मे आज भी वहां पर मेला लगता है !
दिलीप सिंह जूदेव का नही पढ़ाया जाता जिन्होंने एक लाख