Nojoto: Largest Storytelling Platform

Breaking news अगर आपको जानना है कि ताजमहल की जगह क

Breaking news अगर आपको जानना है कि ताजमहल की जगह कोई मंदिर था या नहीं, या उसमें 22 कमरे हैं भी या नहीं जिन्हें खोलने की सिफारिश आ रही है तो आपको इतिहासकार से या इतिहास के शिक्षक से वार्ता करनी चाहिए न कि तिल का पहाड़ करने वाले न्यूज चैनल देखने चाहिए। ताजमहल पर कोई अर्जी है तो अदालत उसे सुलझा रही है, इसमें इतना बड़ा राई का पहाड़ खड़ा करने की क्या जरूरत है? मुस्लिम हिंदू के बीच बहस कुछ सालों में न्यूज चैनल पर बहुत दिखाई जा रही है। इन सब समाचारों को देखने की क्या जरूरत है। यदि आपको हिंदू मुस्लिम संबंध के बारे में जानना है तो विपरीत धर्म के लोगो से मिलिए और उनसे बात कीजिए फिर महसूस कीजिए कि आपको इनसे कोई खतरा है या नहीं। आप प्रैक्टिकल कीजिए ये न्यूज चैनल देखने के बाद हिंदू मुस्लिम संबंध के बारे में मत सोचिए। 
एक सत्ताधारी पार्टी की होकर ट्विटर जैसे इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म  पर धर्म को लेके टिप्पणी करना बेहद शर्मनाक है।
किस मॉडल या एक्ट्रेस ने क्या पहना है ये आपको बिना सर्च किए पता चल जाता है। आज इस मॉडल ने कमाल कर दिखाया, कांच की ड्रेस बना ली, कभी बोरे की तो कभी प्लास्टिक की। अगर आपको विज्ञान से जुड़े daily updates जानने हैं जो 12 वीं पास भी आसानी से समझ सकता है तो इसके लिए आपको सर्च करना होगा, या किताब खरीदनी पड़ेगी। इस तरह कि समाचार पर TRP ज्यादा होती है, लेकिन ज्यादा TRP का भी ये मतलब नहीं है कि ज्यादा लोग इसे देखना चाहते हैं। सिर्फ मुट्ठी भर लोगों के कारण ये सब चल रहा है जिसका प्रसारण प्रसिद्ध न्यूज चैनल और पत्रिकाएं कर रही हैं।

©SURENDRA SINGH #News
Breaking news अगर आपको जानना है कि ताजमहल की जगह कोई मंदिर था या नहीं, या उसमें 22 कमरे हैं भी या नहीं जिन्हें खोलने की सिफारिश आ रही है तो आपको इतिहासकार से या इतिहास के शिक्षक से वार्ता करनी चाहिए न कि तिल का पहाड़ करने वाले न्यूज चैनल देखने चाहिए। ताजमहल पर कोई अर्जी है तो अदालत उसे सुलझा रही है, इसमें इतना बड़ा राई का पहाड़ खड़ा करने की क्या जरूरत है? मुस्लिम हिंदू के बीच बहस कुछ सालों में न्यूज चैनल पर बहुत दिखाई जा रही है। इन सब समाचारों को देखने की क्या जरूरत है। यदि आपको हिंदू मुस्लिम संबंध के बारे में जानना है तो विपरीत धर्म के लोगो से मिलिए और उनसे बात कीजिए फिर महसूस कीजिए कि आपको इनसे कोई खतरा है या नहीं। आप प्रैक्टिकल कीजिए ये न्यूज चैनल देखने के बाद हिंदू मुस्लिम संबंध के बारे में मत सोचिए। 
एक सत्ताधारी पार्टी की होकर ट्विटर जैसे इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म  पर धर्म को लेके टिप्पणी करना बेहद शर्मनाक है।
किस मॉडल या एक्ट्रेस ने क्या पहना है ये आपको बिना सर्च किए पता चल जाता है। आज इस मॉडल ने कमाल कर दिखाया, कांच की ड्रेस बना ली, कभी बोरे की तो कभी प्लास्टिक की। अगर आपको विज्ञान से जुड़े daily updates जानने हैं जो 12 वीं पास भी आसानी से समझ सकता है तो इसके लिए आपको सर्च करना होगा, या किताब खरीदनी पड़ेगी। इस तरह कि समाचार पर TRP ज्यादा होती है, लेकिन ज्यादा TRP का भी ये मतलब नहीं है कि ज्यादा लोग इसे देखना चाहते हैं। सिर्फ मुट्ठी भर लोगों के कारण ये सब चल रहा है जिसका प्रसारण प्रसिद्ध न्यूज चैनल और पत्रिकाएं कर रही हैं।

©SURENDRA SINGH #News