Nojoto: Largest Storytelling Platform

शीर्षक–अभी तौबा न किया जाए अभी तौबा न किया जाए जो

शीर्षक–अभी तौबा न किया जाए
अभी तौबा न किया जाए
जो चल रहा है
उसे चलने दिया जाए
अभी पर्दा मत गिराया जाये
उनके होने से आपको
फर्क पड़े या ना पड़े
पर उनके न होने से
आपको बहुत फ़र्क पड़ेगा
बस इसलिए
उन्हें एक बार फिर मौका दिया जाये
क्या पता इस बार उनके आने से
भगवान अयोध्या लौट आएं
आप तो बस तवे में रोटी सेकिये
हाथ जलाने की हिम्मत न जुटाये
प्रचंड लहर दिख रही है
क्या पता इस बार
पाकिस्तान का नक्शा ही मिट जाए
धारा-370 इस बार लागू हो ही जाए
अब शहीद नहीं होंगे जवान
चौकीदार की सरकार फिर से बहाल होने दी जाए
उनका रहना जरूरी है
साफ नियत है उनकी और सही विकास भी होगा
थोड़ा तो भरोसा फिर उन पर दिखाया जाए
वो जो कह रहे है,पक्का करेंगे
बहुमत वाली फकीरों की सरकार बनने दी जाए
वो गरीबी हटाने की बात नहीं करते
वो किसी को गरीब रहने ही ना देंगे
रोजगार क्यों देंगे आपको भला
वो तो स्वरोजगार पर बल देंगे
कीचड़ मत उछालिये ज्यादा
कमल खिल रहा है
उसे खिलने दिया जाए
उनके सामने सभी समीकरण फेल है
बीस लाख ई वी एम की ही तो बात है
जहाँ भी दिखें
आँखे बंद कर ली जाए
सरकार चल पड़ी है बहुमत वाली
अभी तौबा न किया जाए
पाँच साल अभी और दिया जाए
और एक बात
सवाल इनसे कुछ भी पूछा न जाए
पाँच साल के बाद फिर से आँख मूंद कर
एक बार और भक्तों
बटन रूपी घंटी बजा दिया जाए —अभिषेक राजहंस अभी तौबा न किया जाए
#politics #NojotoHindi
शीर्षक–अभी तौबा न किया जाए
अभी तौबा न किया जाए
जो चल रहा है
उसे चलने दिया जाए
अभी पर्दा मत गिराया जाये
उनके होने से आपको
फर्क पड़े या ना पड़े
पर उनके न होने से
आपको बहुत फ़र्क पड़ेगा
बस इसलिए
उन्हें एक बार फिर मौका दिया जाये
क्या पता इस बार उनके आने से
भगवान अयोध्या लौट आएं
आप तो बस तवे में रोटी सेकिये
हाथ जलाने की हिम्मत न जुटाये
प्रचंड लहर दिख रही है
क्या पता इस बार
पाकिस्तान का नक्शा ही मिट जाए
धारा-370 इस बार लागू हो ही जाए
अब शहीद नहीं होंगे जवान
चौकीदार की सरकार फिर से बहाल होने दी जाए
उनका रहना जरूरी है
साफ नियत है उनकी और सही विकास भी होगा
थोड़ा तो भरोसा फिर उन पर दिखाया जाए
वो जो कह रहे है,पक्का करेंगे
बहुमत वाली फकीरों की सरकार बनने दी जाए
वो गरीबी हटाने की बात नहीं करते
वो किसी को गरीब रहने ही ना देंगे
रोजगार क्यों देंगे आपको भला
वो तो स्वरोजगार पर बल देंगे
कीचड़ मत उछालिये ज्यादा
कमल खिल रहा है
उसे खिलने दिया जाए
उनके सामने सभी समीकरण फेल है
बीस लाख ई वी एम की ही तो बात है
जहाँ भी दिखें
आँखे बंद कर ली जाए
सरकार चल पड़ी है बहुमत वाली
अभी तौबा न किया जाए
पाँच साल अभी और दिया जाए
और एक बात
सवाल इनसे कुछ भी पूछा न जाए
पाँच साल के बाद फिर से आँख मूंद कर
एक बार और भक्तों
बटन रूपी घंटी बजा दिया जाए —अभिषेक राजहंस अभी तौबा न किया जाए
#politics #NojotoHindi