Nojoto: Largest Storytelling Platform

गले लगना मतलब सुकून का अहसास करना। एक complete hea

गले लगना मतलब सुकून का अहसास करना। एक complete healing है गले लगाना। 
     हर रिश्ते में है यह तोहफा। एक मा भी रोते हुवे बच्चे को गले लगाती है तो बच्चा भी अपना दर्द और अपने आंसू भूल जाता है।
     दो दोस्त ,दो भाई जब एक दूसरे से गले लगते हैं,एक दूसरे के और भी ज्यादा करीब हो जाते हैं।
     एक माशूका और दिलबर जब एक दूसरे से गले मिलते हैं तब और भी करीब हो जाते हैं,और भी एक दूसरे में खो जाते हैं। जुदाई का दर्द भी भूल जाते हैं।एक दूसरे में और खो जाते हैं।
     गले लगने से सुकून का अहसास होता है। अगर कोई तकलीफ में है, दुखी है,परेशान है उसे गले लगा कर देखना उसे कितनी राहत मिलती है।
     जब भी कभी दिल पर बोझ सा लगे,जब सबकुछ खाली खाली सा लगे,जब कुछ भी समझ में ना आए, तकलीफ सहन ना हो ,परेशानी और सताए तो किसी अपने के गले लग जाना। सुकून का अहसास ना हो तो कहना। राहत ना लगे तो कहना।
     आपने यह खूबसूरत गाना तो सुना ही होगा। "लग जा गले के फिर यह हसीं रात हो ना हो"

©Imran Shekhani (Yours Buddy)
  #हग_डे #Hug #hugdayspecial #hug_day #happyhugday🌹👭 #happyhugday #Hug_day_special