खुद की तलाश खुद की तलाश कर रहा हूँ मैं, खो गया हूँ मैं। इन मोटर-गाड़ियों की आवाज़ में धूमिल सा हो गया हूँ मैं, कहाँ जा रहा हूँ मैं...??? शायद खुद की तलाश मैं हूँ, खो गया हूँ मैं। उसने मुझे ये संदेश क्यों भेजा....?? एक वाक्य के दो अर्थ निकालकर सोच में पड़ जाता हूँ मैं..अब तो लगता है सच में खो गया हूँ मैं। इस वैश्वीकरण के ज़माने में गुम सा गया हूँ मैं। पैसे कमाने की दौड़ मैं, अमीर से और अमीर बनने की होड़ में, क्या खो गया हूँ मैं...?? नहीं खो गए है हम, खो गए है हम सब। ―प्रकाम सिंह राजपूत खुद की तलाश । Khud Ki Talash #nojotojabalpur #searchingmyself #asearch #psrtruth #psr ❤️