Nojoto: Largest Storytelling Platform

माना बिहार ज्ञान की भूमि थी चाणक्य, आर्यभट्ट, पाणि

माना बिहार ज्ञान की भूमि थी
चाणक्य, आर्यभट्ट, पाणिनि की कर्मभूमि थी ।
विज्ञान, गणित, खगोल, वाणिज्य का लहर था
महान-विशाल-परिपूर्ण विश्वविद्यालय का शहर था ।।
बुद्ध, महावीर का ज्ञान से भरा प्रवचन था
अंधकार से प्रकाश में लाना उनका जतन था ।
दिनकर, नागार्जुन, बेनीपुरी की कलम धारधार थी
अवचेतन मस्तिष्क पर चेतना की प्रहार थी ।।
छोड़ो ना !
रहने देते हैं,
जो बीत गया उसे जाने देते हैं ।
अब ज्ञान-रुपी बीज को फिर से बोते हैं 
आहिस्ता हिं सही !
अन्धकारमुक्त-ज्ञानपुर्ण बिहार रचते हैं 
आओ, मिलकर नया बिहार रचते हैं........

✍ Shashi Nandan✍ #bihar_diwas
माना बिहार ज्ञान की भूमि थी
चाणक्य, आर्यभट्ट, पाणिनि की कर्मभूमि थी ।
विज्ञान, गणित, खगोल, वाणिज्य का लहर था
महान-विशाल-परिपूर्ण विश्वविद्यालय का शहर था ।।
बुद्ध, महावीर का ज्ञान से भरा प्रवचन था
अंधकार से प्रकाश में लाना उनका जतन था ।
दिनकर, नागार्जुन, बेनीपुरी की कलम धारधार थी
अवचेतन मस्तिष्क पर चेतना की प्रहार थी ।।
छोड़ो ना !
रहने देते हैं,
जो बीत गया उसे जाने देते हैं ।
अब ज्ञान-रुपी बीज को फिर से बोते हैं 
आहिस्ता हिं सही !
अन्धकारमुक्त-ज्ञानपुर्ण बिहार रचते हैं 
आओ, मिलकर नया बिहार रचते हैं........

✍ Shashi Nandan✍ #bihar_diwas