Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिस आवाज से डर जाते थे वो शोर चले गये पहली बरसात म

जिस आवाज से डर जाते थे वो शोर चले गये
पहली बरसात में नाचने वाले वो मोर चले गये

सीधे खाते से उड़ा दिया जाता है माल अब तो
ताले तोड़कर चोरी करने वाले वो चोर चले गये

मोहब्बत तो अब बस जिस्म भर का तमाशा है
लोग थे जब वफ़ा करने वाले वो दौर चले गये

वो गयी तो उसकी सहेली का नंबर मिला दिया
महताब ताककर रोने वाले वो चकोर चले गये

क्यों हर बार उनके सामने सवाल वतन परस्ती का
यार जिनको जाना था वो कब के लाहौर चले गये

पुकारा मैंने भी था मगर उसका लहजा मीठा था
जो मेरे अपने यार थे वो भी उसकी ओर चले गये #daur #lahor #watanparssti #mohabbat #mor
जिस आवाज से डर जाते थे वो शोर चले गये
पहली बरसात में नाचने वाले वो मोर चले गये

सीधे खाते से उड़ा दिया जाता है माल अब तो
ताले तोड़कर चोरी करने वाले वो चोर चले गये

मोहब्बत तो अब बस जिस्म भर का तमाशा है
लोग थे जब वफ़ा करने वाले वो दौर चले गये

वो गयी तो उसकी सहेली का नंबर मिला दिया
महताब ताककर रोने वाले वो चकोर चले गये

क्यों हर बार उनके सामने सवाल वतन परस्ती का
यार जिनको जाना था वो कब के लाहौर चले गये

पुकारा मैंने भी था मगर उसका लहजा मीठा था
जो मेरे अपने यार थे वो भी उसकी ओर चले गये #daur #lahor #watanparssti #mohabbat #mor