Nojoto: Largest Storytelling Platform

जाने कैसे सीख जाती है, अदाकारी जाने कहां से य

जाने कैसे




सीख जाती है, 
अदाकारी जाने कहां से ये पाती है
हर दर्द मुस्कुराकर से सहती है
खामोश रहती कुछ न लब से कहती है
अपनी ख्वाहिशों से मुंह मोड़ लेती
अपनो के ख्वाबों को बूनती है
ना देखे कोई उसकी तड़प ,
ना दर्द की चीख कोई सुने
खामोशी से हर गम पीती है
यू तो मुस्कुराती है,
झूठी हंसी लबों पर सजाती है
जाने कितनी मौत मारकर
जिंदा लाश सी जीती चली जाती है
अपनों की खुशियों के लिए जमाने से लड़ जाती है
बस अपने लिए ना कभी जी पाती है
ये औरते भी कैसा जीवन पाती है
जाने किस स्याही से 
औरत की तकदीर लिखी जाती है

©kavya soni
  #रोते_रोते #मुस्कुराने का #हुनर  Balwinder Pal प्रशांत की डायरी Sagar RUPENDRA SAHU "रूप" The Janu Show  AviS Anshu writer शिवोम