Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज मन किया कि एक ऐसे इंसान को लिखूँ जिसके बारे में

आज मन किया कि एक ऐसे इंसान को लिखूँ
जिसके बारे में कोई बात नहीं करना चाहता है
आज मन किया एक ऐसे इंसान को लिखूँ
जिसे देखकर भी कोई देखना नहीं चाहता है
दिखता है चौराहों पर कभी ट्रैफिक सिग्नल्स की दौड़ लगता है
कभी घर के सामने कभी दफ़्तर के दरवाज़े पर बाबूजी बाबूजी करता नज़र आता है
कँहा कँहा वो नहीं वह दरवाजा इंसानियत का खटखटाता है
पर दरवाज़ों पर गुरुर के तालों को देखकर लौट जाता है
बेरुख़ी समाज की झेलकर भी हक अपना जताता है
मांगकर रोज इतनी शिद्दत से धर्म अपना निभाता है
बस आपसे और मुझसे वो ज्यादा कुछ नहीं चाहता है
रोज़ भीख मांगने इंसानियत की तलाश में एक इंसान निकल जाता है💗
 #हक #भीख Ankita Tripathi ji thankew for the nomination 😊💐💐
#yqdidi #humanity
आज मन किया कि एक ऐसे इंसान को लिखूँ
जिसके बारे में कोई बात नहीं करना चाहता है
आज मन किया एक ऐसे इंसान को लिखूँ
जिसे देखकर भी कोई देखना नहीं चाहता है
दिखता है चौराहों पर कभी ट्रैफिक सिग्नल्स की दौड़ लगता है
कभी घर के सामने कभी दफ़्तर के दरवाज़े पर बाबूजी बाबूजी करता नज़र आता है
आज मन किया कि एक ऐसे इंसान को लिखूँ
जिसके बारे में कोई बात नहीं करना चाहता है
आज मन किया एक ऐसे इंसान को लिखूँ
जिसे देखकर भी कोई देखना नहीं चाहता है
दिखता है चौराहों पर कभी ट्रैफिक सिग्नल्स की दौड़ लगता है
कभी घर के सामने कभी दफ़्तर के दरवाज़े पर बाबूजी बाबूजी करता नज़र आता है
कँहा कँहा वो नहीं वह दरवाजा इंसानियत का खटखटाता है
पर दरवाज़ों पर गुरुर के तालों को देखकर लौट जाता है
बेरुख़ी समाज की झेलकर भी हक अपना जताता है
मांगकर रोज इतनी शिद्दत से धर्म अपना निभाता है
बस आपसे और मुझसे वो ज्यादा कुछ नहीं चाहता है
रोज़ भीख मांगने इंसानियत की तलाश में एक इंसान निकल जाता है💗
 #हक #भीख Ankita Tripathi ji thankew for the nomination 😊💐💐
#yqdidi #humanity
आज मन किया कि एक ऐसे इंसान को लिखूँ
जिसके बारे में कोई बात नहीं करना चाहता है
आज मन किया एक ऐसे इंसान को लिखूँ
जिसे देखकर भी कोई देखना नहीं चाहता है
दिखता है चौराहों पर कभी ट्रैफिक सिग्नल्स की दौड़ लगता है
कभी घर के सामने कभी दफ़्तर के दरवाज़े पर बाबूजी बाबूजी करता नज़र आता है
anshrajora6096

Ansh Rajora

New Creator