Nojoto: Largest Storytelling Platform

उगते हुए सूर्य को तो सब सलाम करते हैं पर डूबने वाल

उगते हुए सूर्य को तो सब सलाम करते हैं
पर डूबने वाले को भला कौन पूछता है।
छठ पूजा हमें हर साल यह समझाती है,
उगते और डूबते सूरज, 
दोनों के ही महत्व बताती है
अस्त होने वाले फिर से उदयीमान होंगे,
अपनी प्रभा से चहुँओर प्रकाशवान करेंगे।
इसलिए अस्त होने वालों का 
साथ कभी न छोड़ो।
और उगते हुए से कभी मुंह न फेरो।
जो डूब रहें हैं वो धैर्य न खोये,
क्यूंकि जो अस्त होने में नहीं घबराते हैं
वही तो फिर नया सवेरा लेकर आते हैं।। #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqquote #smchhat #छठपूजा #बिहार_की_संस्कृति #symbolic
उगते हुए सूर्य को तो सब सलाम करते हैं
पर डूबने वाले को भला कौन पूछता है।
छठ पूजा हमें हर साल यह समझाती है,
उगते और डूबते सूरज, 
दोनों के ही महत्व बताती है
अस्त होने वाले फिर से उदयीमान होंगे,
अपनी प्रभा से चहुँओर प्रकाशवान करेंगे।
इसलिए अस्त होने वालों का 
साथ कभी न छोड़ो।
और उगते हुए से कभी मुंह न फेरो।
जो डूब रहें हैं वो धैर्य न खोये,
क्यूंकि जो अस्त होने में नहीं घबराते हैं
वही तो फिर नया सवेरा लेकर आते हैं।। #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqquote #smchhat #छठपूजा #बिहार_की_संस्कृति #symbolic