Nojoto: Largest Storytelling Platform

#Against Child Labour बाल मजदूरी जिन हाथों को मा

#Against Child Labour

बाल मजदूरी

जिन हाथों को माँ चूमा करती थी
हम उसी हाथों से कूड़ा चुना करते हैं
कभी ढाबे में धुले थाली
कभी कारखाने की रखवाली
मजबूरी में कर रहे मज़दूरी

अभी तो बचपन भी नही हुई पूरी
कभी हाथों में पड़ा छाला
तो कभी भूखा सो डाला
बचपन की मासूमियत भूला डाला

न पेंसिल पकड़ी, न कॉपी फाड़ा
मजबूरी में यह क्या कर डाला
तस्करी, शोषण, उत्पीड़न के शिकार हैं हम 
करते श्रम, हम रात दिन नही विश्राम हैं

मजदूरी में यह क्या कर डाला
न कोई संरक्षक , ईश ही है रखवाला
बचपन की मासूमियत भी न जाना

किरण मौर्या

©Kiran Maurya
  बाल मजदूरी
kiranmaurya7945

Kiran Maurya

New Creator

बाल मजदूरी #Quotes #against

27 Views