ऐ नारी तुम नारी हो क्या? यही प्रताङना सुनने के लिए तुम जीवित हो। धो डालो तुम अपने नारी कंलकित जीवन को। मकस्द नहीं तुम्हारा अपना हुआ। नहीं तो अपने सम्मान की चिंगारी मे तुम जलना शुरू कर दो। उठो और अपना सम्मान खोज उसे गले का हार बनाओ। क्या तुम जानती नहीं यहां नारी होना कलंकित है। तुम अपने सम्मान से श्रृंगार करो। नहीं तो धो डालो अपने नारी कलंकित जीवन को। क्या तुम अग्यात हो नारी को संघर्ष करना पड़ता है अपने सम्मान को। उठ नारी उठ। नारी होना कलंक नहीं बता दें इस दुनिया को। सुना दे वीर गाथाएं रानी लक्ष्मीबाई, कल्पना चावला अरुणिमा सिन्हा,लता मंगेश्कर की कहानी। तू खुद भी मिशाल बन इस दुनिया के लिए। उठ नारी उठ। अपने सम्मान को ©Listener's hut #Naari #tum_naari_ho #Arunima_Sinha #Lata_Mangeshkar #RaniLaxmiBai #dho_daalo