दिल घूमता रहा फ़कीरों सा, मिली ना उसे कहीं शफ़क़त, लौटे ख़याली दीदार की दास्ताँ लिए, उन्हें थी नहीं फ़ुर्सत। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "शफ़क़त" "shafqat" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है स्नेह, प्यार एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है affection. अब तक आप अपनी रचनाओं में स्नेह शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द शफ़क़त का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण - माँ की दुआ न बाप की शफ़क़त का साया है आज अपने साथ अपना जनम दिन मनाया है