जय भीम का नारा है भारत वर्ष हमारा है #मूलनिवासी जय हो जय हो भारतवासी जय हो जय हो । भीम ने जब क़लम उठाया धरा हिली जर्रा-ज़र्रा सह्माया । बोलो जय भीम बोलो जय भीम ।। सम्मान दिया निम्न वर्गों को नया आह्वान दिया । उच्च सामंतवादियों को एक फ़रमान दिया । एक अकेला नहीं है भीम पूरा भारत है जिसमें लीन । लिखकर उन्होंने संविधान हमारा दलित-पिछड़ों का सम्मान बचाया उम्मीदों का नया परचम लहराया । आदिम युगों से करते आ रहे उच्चसामन्ती गरीब-असहाय पर अत्याचार । भीम को आ गया था यह पहले ही विचार । उच्चस्वर्ण हैं हरामियों की पैदावार । बोलो जय भीम बोलो जय भीम ।। गाँधी-नेहरू थे सबके साथ भीम ने न किया विश्वास । लिखकर एक नई कहानी दलित-पिछड़ों का किया उद्धार । नक़्शे कदम पर चलेंगे हम भी फेकेंगे उठाके हरामियों को चलाएंगे कलम की गोली । दबे हुए आदिम युगों से उठेंगे औऱ ऐलान करेंगे सुनामी सा तूफ़ान करेंगे । तोड़ेंगे घमंड हरामियों को गुमनाम करेंगे । बोलो जय भीम बोलो जय भीम ।। जय भीम