Nojoto: Largest Storytelling Platform

झूलों पर ये झूलते बच्चे बचपन की याद दिलाते हैं हम

झूलों पर ये झूलते बच्चे
बचपन की याद दिलाते हैं
हम भी जिद करते माँ-बाप से
गिरते-पड़ते भाग जाते थे
घर में जब पकती खीर सेवइयां
रसोई में ही छिप जाते थे
मेहमानों के आ जाने से ही
आमदनी की आश लगाते थे
घर में खुराफात मचा कर
छोटी पर इल्ज़ाम लगाते थे
पढ़ने की जब बारी आती
ना जाने नींद कहाँ से लाते थे
आज फिर इन झूलों पर झूलकर
उस बचपन में खो जाते हैं 
माना कि मेरी उम्र बढ़ गई है
पर दिल से बच्चे हो जाते हैं। 
 #poetry #yqpoetry #yqdidi #yqbaba #memories #love #dkchindi 

Image source-pinterest
झूलों पर ये झूलते बच्चे
बचपन की याद दिलाते हैं
हम भी जिद करते माँ-बाप से
गिरते-पड़ते भाग जाते थे
घर में जब पकती खीर सेवइयां
रसोई में ही छिप जाते थे
मेहमानों के आ जाने से ही
आमदनी की आश लगाते थे
घर में खुराफात मचा कर
छोटी पर इल्ज़ाम लगाते थे
पढ़ने की जब बारी आती
ना जाने नींद कहाँ से लाते थे
आज फिर इन झूलों पर झूलकर
उस बचपन में खो जाते हैं 
माना कि मेरी उम्र बढ़ गई है
पर दिल से बच्चे हो जाते हैं। 
 #poetry #yqpoetry #yqdidi #yqbaba #memories #love #dkchindi 

Image source-pinterest