Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल में फुरकत -ए- कसक, आंखे भी लाल रंग है,, चश्म

दिल में फुरकत -ए- कसक, आंखे भी  लाल रंग है,,
चश्म -ए- नम ही नहीं  हैं, जिगर बा'कमाल  तंग  है,,

ऐसे तो न थे  पहले कभी, ब'अद मेरे जैसे हो आज
आज देख-कर तिरी सूरत, मिरा हर सवाल दंग है,,

क्या कहें  क्योंकर कहे, बड़ी कश-मकश में  हैं हम
उसे याद  न आऊं कभी, जिसे मिरा खयाल तंज है,,

फकत  आज  का  दुख लिखकर, क्यों-कर  रूकें
मुद्दतों  से  है  इन आंखों में, जो इस  साल  रंज है,,

हर दिल को  छू लेते हैं, तुम्हारे अल्फ़ाज़  सोहिल
खुदा  जाने  किस-किस  का, तुम्हारे  हाल संग है,, #sad #poetry #Heart #words #Love #poetry
#ShayaR #SohiL #Upadhyay
दिल में फुरकत -ए- कसक, आंखे भी  लाल रंग है,,
चश्म -ए- नम ही नहीं  हैं, जिगर बा'कमाल  तंग  है,,

ऐसे तो न थे  पहले कभी, ब'अद मेरे जैसे हो आज
आज देख-कर तिरी सूरत, मिरा हर सवाल दंग है,,

क्या कहें  क्योंकर कहे, बड़ी कश-मकश में  हैं हम
उसे याद  न आऊं कभी, जिसे मिरा खयाल तंज है,,

फकत  आज  का  दुख लिखकर, क्यों-कर  रूकें
मुद्दतों  से  है  इन आंखों में, जो इस  साल  रंज है,,

हर दिल को  छू लेते हैं, तुम्हारे अल्फ़ाज़  सोहिल
खुदा  जाने  किस-किस  का, तुम्हारे  हाल संग है,, #sad #poetry #Heart #words #Love #poetry
#ShayaR #SohiL #Upadhyay