Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो मनुज तुम वैर न पालो,प्रीत सभी से तुम कर लो। न

सुनो मनुज तुम वैर न पालो,प्रीत सभी से तुम कर लो।
नाश मूल जो अपना बैठे,सृजन करो तुम यह वर लो।।
नहीं दंभ यह अच्छा होता,सब इससे अभिमानी हों।
विनीत भाव बस उसमें होता,सच्चा जो भी ज्ञानी हो।।
कहे ज्ञान जो मुझमें पूरा,मानो वही अज्ञानी है।
सुनो सिखना काम है ऐसा,सीखूँ जिसने ठानी है।।
नहीं प्रदर्शन करना सुन लो,ज्ञान अगर जो पाया है।
सच्चा ज्ञानी वह है बनता,नहीं कभी भरमाया है।।

©Bharat Bhushan pathak  motivational quotes in hindi motivational thoughts in hindi motivational story in hindi struggle motivational quotes in hindi
सुनो मनुज तुम वैर न पालो,प्रीत सभी से तुम कर लो।
नाश मूल जो अपना बैठे,सृजन करो तुम यह वर लो।।
नहीं दंभ यह अच्छा होता,सब इससे अभिमानी हों।
विनीत भाव बस उसमें होता,सच्चा जो भी ज्ञानी हो।।
कहे ज्ञान जो मुझमें पूरा,मानो वही अज्ञानी है।
सुनो सिखना काम है ऐसा,सीखूँ जिसने ठानी है।।
नहीं प्रदर्शन करना सुन लो,ज्ञान अगर जो पाया है।
सच्चा ज्ञानी वह है बनता,नहीं कभी भरमाया है।।

©Bharat Bhushan pathak  motivational quotes in hindi motivational thoughts in hindi motivational story in hindi struggle motivational quotes in hindi