Nojoto: Largest Storytelling Platform

घर का वास्तु दोष.... हमेशा के लिए दूर करें. वास्तु

घर का वास्तु दोष....
हमेशा के लिए दूर करें.
वास्तु शास्त्र ज्ञान
1. घर का मध्य भाग हमेशा साफ सुथरा रखें
और इस स्थान पर अधिक भारी सामान नहीं रखें
2. घर में फूलदान दक्षिण-पश्चिम दिशा के कोने में
रखें. इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है।
3. दर्पण को घर के पूर्वीं और उत्तरी दीवार पर
लगाना चाहिए. धन् में वृद्धिे होंगी. मुख्य द्वार पर
दर्पण या कांच से बनी कोई वस्तु न रखें
4. लिविंग रूल्म में टीवी, म्यूजिक सिस्टम आदि
उपकरण रखने के लिए वास्तु शास्त्र में दक्षिण
दिशा उत्तम है
5. फैमली फोटो फ्रेम हमेशा उत्तर और पूर्व दिशा
की ओर लगाएं, इससे परिवार मैं मेल-मिलाप
स्नेह बढ़ता है।

©KhaultiSyahi
  #tumaurmain #Brahmamuhurat 4:58 AM
#Vastu #vastushastra #vastutips #khaultisyahi #Happiness #Home #Life_experience #Life