इंसान ही तो हैं घुटनें घिस कर चलना सीखता हैं ओर ज़िंदगी की दौड़ में आते ही घुटनों के बल आ जाता हैं, खेलते खेलते बड़ा हुआ हैं और बड़े होते ही खुद एक खेल बन जाता हैं, खा खा कर तंदुरुस्त होता हैं ओर तंदुरुस्त होते ही खाना भूल जाता हैं, हाथ पकड़कर आगे बड़ता हैं ओर आगे बढ़ते ही हाथ छोड़ जाता हैं, ज़िंदा रहने का हर तरीका सीखता हैं पर मैदान में आते ही जिंदा रहना भूल जाता हैं, इंसान ही तो हैं आपातकाल स्थिति आते ही यह ऐक सच भूल जाता हैं। इंसान ही तो हैं #इंसान #चलना #ज़िंदगी #घुटनों #खेल #ज़िंदा #सीखता #मैदान #इंसान #alonesoul