चेहरा मेरा जला कर अहम को तुम्हारे सुकुं तो आया होगा....... तुम्हारी ना हो सकी तो किसी की भी हो ना पाऊँगी, ये सोच कर अहम को तुम्हारे सुकुं तो आया होगा.......... अम्बर मे बिखरे सितारों को मुझे छूना था......... सपनों की सतरंगी ओढ़नी को नूर-ऐ माहताबी रंग से रंगना था..... माँ - पापा को ख़ुशी और गर्व का ऐहसास कराना था........... अब कुछ भी ना कर पाऊँगी चार दिवारी मे घूट कर रह जाऊँगी, ये सोच कर अहम को तुम्हारे सुकुं तो आया होगा.......... चाहे चेहरे को जला दिया, मेरे हौसलें को जलाने की तुम हिम्मत कहाँ से पाओगे........? मेरे सपनों की सतरंगी ओढ़नी को अब भी नूर-ऐ माहताब से रंग कर सच कर दिखाऊँगी........ अब आसमानी सितारों की तरह अंधेरों मे भी टीमटिमाऊँगी..... माँ - पापा को ख़ुशी और गर्व का अब भी ऐहसास काराऊंगी...... ये जान कर अहम को तुम्हारे सुकुं तो ना आया होगा.......... मेरा सामना आईने से जब कभी होता है मुझे अक्स तुम्हारा नज़र आता है....... तुम्हारा हाथ मेरे अरमानों के खून से सना नज़र आता है........ मेरे जले हुए चेहरे से भी ज्यादा बदसूरत तुम्हारा चेहरा नज़र आता है....... तुम जैसे के रहते क्या बहने तुम्हारी भी सूरक्छित रह पाएगी........? जला आया हूँ आज किसी की बेटी,क्या माँ से तुमने अपने आँख मिला कर बताया होगा........? इस बात पर क्या माँ को तुम पर प्यार आया होगा........?चहरा मेरा जला कर बस चंद पल ही अहम को तुम्हारे सूकुं आया होगा......... #NojotoQuote #on_acid_attack #chahra_mera_jala_kar #nojoto #chahra_mera_jala_kar #Chanchal_mann