पूर्वोत्तर भारत की रक्षा करने वाले वीर योद्धा लचित बरफूकन का जीवन और व्यक्तित्व शौर्य, स्वाभिमान और समर्पण का पर्याय है।सराईघाट की लड़ाई में लचित बरफूकन ने मुगलों को पराजय का ऐसा स्वाद चखाया कि उनके जैसे योद्धा के रहते मुगल, भारत के उत्तर पूर्व क्षेत्र को कभी भी अपने अधीन नहीं कर सके।इसीलिए उन्हें पूर्वोत्तर भारत का 'शिवाजी' कहा जाता है। उनकी जयंती के पावन अवसर पर उन्हें कोटिशः नमन। ©Amit Kr Ray #लचितबरफूकन #lachitdiwas