Nojoto: Largest Storytelling Platform

#हमदर्द जब दुनिया में मेरा कुछ नहीं था, ये छोटा स

#हमदर्द

जब दुनिया में मेरा कुछ नहीं था,
ये छोटा सा घर ही मेरा मंज़र था,
जब ज़िन्दगी में किसी का साथ नहीं था,
तब एक खुदा ही मेरा हमदर्द था।

जब शरीर में जान मयस्सर नहीं थी,
तब खुदा के मौहोलत ज़िदंगी थोड़ी ही बाकी थी,
जब सब की शक्ल मुझसे मुंह फेरती थी,
तब मेरे लिए मेरी गुज़री यादें ही काफ़ी थी।

कब तक मैं यादों के सहारे जीता,
कब तक खुदा को अपना हमदर्द कहता,
कभी ना कभी तो हमसफ़र मिलना था,
जिसके आगे दिल खुदा से पहले सजदा करने को कहता था।

आज उससे दिल बार बार यही कहता है एक बार तुम मुस्कुरादो,
वो प्यारा सा चेहरा मुझे तुम दिखादो,
ज़िन्दगी मेरी यूहीं कट जाएगी,
जब तेरे चेहरे पर वो खुशी आएगी।

~Tushar Agarwal #tushar_agarwal #humdard #poetry #hindi #hindipoetry #kavita #hindiquotes #poem #shayeri #hindipoem
#हमदर्द

जब दुनिया में मेरा कुछ नहीं था,
ये छोटा सा घर ही मेरा मंज़र था,
जब ज़िन्दगी में किसी का साथ नहीं था,
तब एक खुदा ही मेरा हमदर्द था।

जब शरीर में जान मयस्सर नहीं थी,
तब खुदा के मौहोलत ज़िदंगी थोड़ी ही बाकी थी,
जब सब की शक्ल मुझसे मुंह फेरती थी,
तब मेरे लिए मेरी गुज़री यादें ही काफ़ी थी।

कब तक मैं यादों के सहारे जीता,
कब तक खुदा को अपना हमदर्द कहता,
कभी ना कभी तो हमसफ़र मिलना था,
जिसके आगे दिल खुदा से पहले सजदा करने को कहता था।

आज उससे दिल बार बार यही कहता है एक बार तुम मुस्कुरादो,
वो प्यारा सा चेहरा मुझे तुम दिखादो,
ज़िन्दगी मेरी यूहीं कट जाएगी,
जब तेरे चेहरे पर वो खुशी आएगी।

~Tushar Agarwal #tushar_agarwal #humdard #poetry #hindi #hindipoetry #kavita #hindiquotes #poem #shayeri #hindipoem