Nojoto: Largest Storytelling Platform

अभिव्यक्ति के जो भी साधन हैं सारे अद्भुत प्यारे है

अभिव्यक्ति के जो भी साधन हैं सारे अद्भुत प्यारे हैं
एक- दूजे से जुड़े हुए हैं पर फिर भी देखो न्यारे हैं

हर बोली की अपनी महिमा है हर भाषा महान है
भाषा जननी सम होती है दिल से उसे प्रणाम है

एक दूजे से जुड़ कर ही सब परिवार बनाते हैं
अलग-अलग होकर के फिर अपनी पहचान बनाते हैं

 जिसने-जिसको जन्म दिया उसपर उसको अभिमान है
 मेरी जननी हिंदी है! उसे वंदन बारम्बार-बार है

हर भाषा से हर बोली से मैं नित-नित जुड़ती जाऊंगी
उनसे भी कुछ सीखूंगी और अपना भी कुछ दे आऊंगी

जिससे जो भी सीखूंगी, उसके सम्मुख झुक जाऊंगी
पर माँ, माँ-माँ ही होती है, उसका सम्मान उसे दिलवाऊंगी!

जननी है हिंदी

©ख़्वाबों की दुनिया
  #Hindidiwas

#HindiDiwas2023

#जननी