Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोरोना यह कोरोना नहीं एक कहर है जो यह सीख लेकर आई

कोरोना

यह कोरोना नहीं एक कहर है जो यह सीख लेकर आई है कि चाँद और मंगल तक की दूरी तय करने वाले मनुष्यों की औकात उनके बढ़ते और कभी न खत्म होने वाले अहंकार  से ज्यादा कुछ नहीं। शेर और बाघ जैसे खूंखार तथा हाथी जैसे बलवान जीवों को बस में करने वाला मनुष्य आज धूलकण से भी हजारों गुणा छोटे एक वायरस के कारण असहाय हो कर घरों में बंद है। बेजुबानों ,निरीहों और असहायों पर अपनी प्रभुता का दंभ भरने वाला आज बेबस और लाचार होकर प्रकृति से अपनी जिंदगी की भीख मांग रहा है। धर्म की आड़ लेकर दुर्भावना का बीज बोने वाले आज यह समझ नहीं पा रहे हैं कि यह कहर आखिर किस धर्म की देन है! मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों, गिरिजाघरों, अगियारियों, सिनेगांगों, मजारों आदि में जानेवाली भीड़ आज अस्पतालों की कमी की दुहाई  दे रही है। हरे भरे जंगलों को अंधाधुंध बर्बाद करने वाले आज ऑक्सीजन के लिए कहाँ नहीं दौड़ लगा रहे हैं? अभी भी बहुत देर नहीं हुई है,  प्रकृति के संकेतों को पहचानने का वक्त है। यह वक्त है। सत्य और भ्रम में अंतर करने का l अपनी गलतियों से सीख लेने का, अपने झूठे दंभ को छोड़कर प्रकृति की गोद में लौट चलने का। #learningtime #learnfromcorona
कोरोना

यह कोरोना नहीं एक कहर है जो यह सीख लेकर आई है कि चाँद और मंगल तक की दूरी तय करने वाले मनुष्यों की औकात उनके बढ़ते और कभी न खत्म होने वाले अहंकार  से ज्यादा कुछ नहीं। शेर और बाघ जैसे खूंखार तथा हाथी जैसे बलवान जीवों को बस में करने वाला मनुष्य आज धूलकण से भी हजारों गुणा छोटे एक वायरस के कारण असहाय हो कर घरों में बंद है। बेजुबानों ,निरीहों और असहायों पर अपनी प्रभुता का दंभ भरने वाला आज बेबस और लाचार होकर प्रकृति से अपनी जिंदगी की भीख मांग रहा है। धर्म की आड़ लेकर दुर्भावना का बीज बोने वाले आज यह समझ नहीं पा रहे हैं कि यह कहर आखिर किस धर्म की देन है! मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों, गिरिजाघरों, अगियारियों, सिनेगांगों, मजारों आदि में जानेवाली भीड़ आज अस्पतालों की कमी की दुहाई  दे रही है। हरे भरे जंगलों को अंधाधुंध बर्बाद करने वाले आज ऑक्सीजन के लिए कहाँ नहीं दौड़ लगा रहे हैं? अभी भी बहुत देर नहीं हुई है,  प्रकृति के संकेतों को पहचानने का वक्त है। यह वक्त है। सत्य और भ्रम में अंतर करने का l अपनी गलतियों से सीख लेने का, अपने झूठे दंभ को छोड़कर प्रकृति की गोद में लौट चलने का। #learningtime #learnfromcorona