Nojoto: Largest Storytelling Platform

अंजाना सफ़र है फिर डरना क्यों बेगाने महफिल में सं

अंजाना सफ़र है फिर डरना क्यों 
बेगाने महफिल में संवरना क्यों 
तलाश करने में जल्दीबाजी कैसी 
हर किसी पे आह भरना क्यों 
अंजाना सफ़र....
जो रास्ता मंज़िल तक न ले जाए
उस राह पर आखिर चलना क्यों 
कहते हैं लोग देर से दुरूस्त भला
बिन परखे दरिया में पवरना क्यों 
अंजाना सफ़र....
लाखों दुर्घटनाएं देख करके भी
भरोसे के सागर में उतरना क्यों 
थोड़ा समय का इंतज़ार भी करलो
बीज बो के काटने में तरसना क्यों
अंजाना सफ़र.....
जिस्म के अनगिनत टुकड़े हो गए
ऐसे जाल में आखिर फसना क्यों
प्यार को खेलवाड़ समझ रखें हो
"सूर्य" व्यर्थ की परिभाषा गढ़ना क्यों
अंजाना सफ़र.....

©R K Mishra " सूर्य "
  #अंजाना सफ़र  Sethi Ji Rama Goswami Chetna Dubey पूजा उदेशी Suresh Gulia