Nojoto: Largest Storytelling Platform

सार-समाचार नायक जाति को अनुसूचित जनजाति के प्रमाण

सार-समाचार

नायक जाति को अनुसूचित जनजाति के प्रमाण पत्र जारी किए जाएं : देवकरण नायक

श्रीगंगानगर, 20 जनवरी 2023 - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आज श्रीगंगानगर आगमन पर युवा नेता देवकरण नायक के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर नायक समाज को संविधान गजट के अनुसार अनुसूचित जनजाति के प्रमाण-पत्र जारी करने की माँग की है। देवकरण नायक ने बताया कि राजस्थान में नायक समाज के लोग लम्बे समय से मांग करते आ रहे हैं कि उनको संविधान गजट के अनुसार अनुसूचित जनजाति के प्रमाण-पत्र जारी किए जाएं, लेकिन इस ओर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। देवकरण नायक ने कहा कि जिस प्रकार सरकार मीना व मीणा को एक ही जाति मानते हुए अनुसूचित जनजाति के प्रमाण-पत्र जारी कर रही है, उसी प्रकार नायक व नायका भी एक ही है जाति है। लेकिन सरकार द्वारा

त्रुटिवश नायक जाति को दो भागों में बांट दिया गया है, वस्तुतये स्थिति इसलिए उत्पन्न हुई, क्योंकि जब अंग्रेजी व हिंदी गजट का नोटिफिकेशन छापा गया तो हिंदी में नायक लिखा हुआ है, लेकिन अंग्रेजी में नायक जाति का वर्जन लिखा गया तो स्पेलिंग में नायका दर्ज कर दिया गया, जबकि नायका नाम की ऐसी कोई दूसरी जाति नहीं है, नायक व नायका एक ही जाति है। इसलिए सरकार द्वारा नायक जाति को उनका जायज ह देते हुए संविधान गजट के अनुसार अनुसूचित जनजाति के प्रमाण-पत्र जारी किए जाएं। इस अवसर पर शिष्टमंडल में देवकरण नायक, अशोक डागला, भंवर बोयत, लालचंद नायक, अमित सुडिया, महावीर घारू, सतपाल नायक आदि शामिल थे।

©Prem kumar
  #samachar