पौराणिक कथा के अनुसार त्रिपुरासुर के आतंक से सभी देवतागण डरे हुए थे। उसके आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए भगवान शिव आए और त्रिपुरासुर राक्षस को मार दिया। इस खुशी में सभी देवतागण शिव की नगरी काशी गए। वहा पर गंगा नदी में स्नान किया और शिव वंदन की। फिर घी के दिए जलाए। उस दिन कार्तिक पूर्णिमा तिथि थी। इसलिए हर साल कार्तिक पूर्णिमा को देव दीपावली मनाई जाती है। ©Divyanjli Verma #devdiwali #divyanjlivermaayodhyawasi