Nojoto: Largest Storytelling Platform

कई रोज़ शामे आई और राते भी ढलती गई सुबह फिर से सां

कई रोज़ शामे आई और राते भी ढलती गई
सुबह फिर से सांस भर कर दबे पांव चलती गई
वो ठंडी सर्द बाहे भी लहरों से लड़ती गई
वो गर्मजोश निगाहें भी दिल ही दिल में जलती गई
सिस्काती मुसकाती वो पहर पहर चढ़ती गई
बदन पे छाले थे फिर भी वो हर ग़म में हस्ती गई
बागी था एक रागी था में अनुपम और अनुरागी था
देख के उसकी बेबाकी आंखें मेरी भरती गई
उसकी भुरी आंखो से मेरी परछाई पकड़ी गई
थोड़ा रुक के फिर से चल दी वैसे ही चलती गई
वो सहेलाना जुल्फों का उसका लहेरा के चलना था क्या?
में भौचक्का सा हो गया, फिर शर्माना बहेलाना क्या?
मुख का मधुबन लौट आया, काया भी सुंदर हो गई
वो मदुराई कि राधा थी, कान्हा कि निंदर खो गई
किसना ने ख़ुद को रोका भी, अंतरमन को टोका भी
रानी ने जाना हाल ए दिल, अपनी कसमो को थोपा भी
वो क्या मानत कन्हाई है; राधे संग प्रीत लगाई है
नटखट नागर मथुरा में और बरसाने में हरजाई है  बरसाने कि राधा रानी मथुरा कि रुकमणी
जाए कहा कन्हाई अब दुविधा थी बड़ी घणी
राधा ने श्याम पुकारा तो मथुरा मे स्वामी बोले है
बृज से मथुरा का अंतर वो यादों से ही तोले है

#कृष्णलीला #कृष्ण #कुछनयाकुछपुराना #yqdidi #yqdidihindi #dharmuvach #dharmdesai #bestyqhindiquotes
कई रोज़ शामे आई और राते भी ढलती गई
सुबह फिर से सांस भर कर दबे पांव चलती गई
वो ठंडी सर्द बाहे भी लहरों से लड़ती गई
वो गर्मजोश निगाहें भी दिल ही दिल में जलती गई
सिस्काती मुसकाती वो पहर पहर चढ़ती गई
बदन पे छाले थे फिर भी वो हर ग़म में हस्ती गई
बागी था एक रागी था में अनुपम और अनुरागी था
देख के उसकी बेबाकी आंखें मेरी भरती गई
उसकी भुरी आंखो से मेरी परछाई पकड़ी गई
थोड़ा रुक के फिर से चल दी वैसे ही चलती गई
वो सहेलाना जुल्फों का उसका लहेरा के चलना था क्या?
में भौचक्का सा हो गया, फिर शर्माना बहेलाना क्या?
मुख का मधुबन लौट आया, काया भी सुंदर हो गई
वो मदुराई कि राधा थी, कान्हा कि निंदर खो गई
किसना ने ख़ुद को रोका भी, अंतरमन को टोका भी
रानी ने जाना हाल ए दिल, अपनी कसमो को थोपा भी
वो क्या मानत कन्हाई है; राधे संग प्रीत लगाई है
नटखट नागर मथुरा में और बरसाने में हरजाई है  बरसाने कि राधा रानी मथुरा कि रुकमणी
जाए कहा कन्हाई अब दुविधा थी बड़ी घणी
राधा ने श्याम पुकारा तो मथुरा मे स्वामी बोले है
बृज से मथुरा का अंतर वो यादों से ही तोले है

#कृष्णलीला #कृष्ण #कुछनयाकुछपुराना #yqdidi #yqdidihindi #dharmuvach #dharmdesai #bestyqhindiquotes
dharmdesai1546

Dharm Desai

New Creator