Nojoto: Largest Storytelling Platform

कवि ह्रदय एक समय में एक स्थान पर कहाँ ठहरा है कभी

कवि ह्रदय एक समय में एक स्थान पर कहाँ ठहरा है कभी
वो तलाशता  रहता है कल्पनाओं मे हकीकत की जमीं

जो हकीकत में सम्भव नहीं जी उतार देता है उसको शब्दों में
जी लेता है उसको  कविता में डूब  कर

कभी चाँद से बातें  रात भर
चाँद भी ना जाने कितने किरदार निभाता है

कभी सितारे जमीं चहलकदमी करते हैं
कवि ह्रदय पतझड़ में जीने की राह तलाशता 

कवि अपने अंदर जैसे सारा मंजर समेट के रखता है
ग़म को अपने कैद़ कर मुशायरे में हर मिस़रे पर वाह -वाह करता है

सुना है मैंने लोग दर्द में अक्सर शायरी लिखते हैं
कवि बन शब्दों के मरहम से ज़ख्म कुरेदते हैं

©®करिश्मा रठौर #StarsthroughTree #nojatohindi 
#nojotopoetry #poetheart
कवि ह्रदय एक समय में एक स्थान पर कहाँ ठहरा है कभी
वो तलाशता  रहता है कल्पनाओं मे हकीकत की जमीं

जो हकीकत में सम्भव नहीं जी उतार देता है उसको शब्दों में
जी लेता है उसको  कविता में डूब  कर

कभी चाँद से बातें  रात भर
चाँद भी ना जाने कितने किरदार निभाता है

कभी सितारे जमीं चहलकदमी करते हैं
कवि ह्रदय पतझड़ में जीने की राह तलाशता 

कवि अपने अंदर जैसे सारा मंजर समेट के रखता है
ग़म को अपने कैद़ कर मुशायरे में हर मिस़रे पर वाह -वाह करता है

सुना है मैंने लोग दर्द में अक्सर शायरी लिखते हैं
कवि बन शब्दों के मरहम से ज़ख्म कुरेदते हैं

©®करिश्मा रठौर #StarsthroughTree #nojatohindi 
#nojotopoetry #poetheart