Happy Janmashtami हे कृष्णा श्रीकृष्ण रसामृत प्रभु तव चरण मम वन्दन हे प्रभु पुरुषोत्तम गोपाल। प्रभु तव चरण मम वन्दन हे प्रभु पुरुषोत्तम गोपाल। प्रभु तुम वर्षा हम चातक प्रभु तुम ही सबके पालक। बस जाऊँ मैं हे मुरारी चरणों में आपके हूँ सन्मुख नतमस्तक आपके प्रताप के। रंग चुका हूँ रंग में मैं हे माधव आपके चिन्ह मुझपे दिखते हैं आपकी ही छाप के। तुम सम दाता नहीं कोई भी मैं तव द्वारे एक याचक। प्रभु तुम वर्षा हम चातक प्रभु तुम ही सबके पालक। प्रभु तव चरण मम वन्दन हे प्रभु पुरुषोत्तम गोपाल। प्रभु तव चरण मम वन्दन हे प्रभु पुरुषोत्तम गोपाल। प्रभु तुम वर्षा हम चातक प्रभु तुम ही सबके पालक। आपमें में राधा श्याम आप भी हो राधा में आप सर्वमुक्त प्रभु बंधते नहीं बाधा में। आप पूर्ण पुरुषोत्तम हर विधि हूँ आधा मैं पर सुध बुध खो जाती है नाम कृष्ण राधा में। है नाम तव एक सायक मोह माया मुक्ति दायक। प्रभु तुम वर्षा हम चातक प्रभु तुम ही सबके पालक। प्रभु तव चरण मम वन्दन हे प्रभु पुरुषोत्तम गोपाल। प्रभु तव चरण मम वन्दन हे प्रभु पुरुषोत्तम गोपाल। प्रभु तुम वर्षा हम चातक प्रभु तुम ही सबके पालक। #श्रीकृष्ण श्रीकृष्ण रसामृत ..................... प्रभु तव चरण मम वन्दन हे प्रभु पुरुषोत्तम गोपाल। प्रभु तव चरण मम वन्दन हे प्रभु पुरुषोत्तम गोपाल।