रेत से रिश्ते फिसलते चले गए जितना चाहा दबाना निकलते चले गए मुट्ठी खोला तो खाली रह गई हथेली रिश्तों की इस भीड़ में मैं रह गई अकेली जो रिश्ते लगे अपने किश्तों में तोड़ गए वो सपने हैरान नहीं हूं ये जानकर रख नहीं सकती किसी को बांधकर जिसे जाना है वो चला ही जाएगा हर दहलीज को लांघ कर कदमों के निशान भी अब धुंधलाते चले गए हां ये रिश्ते हैं जितना चाहा दबाना निकलते चले गए ©Garima Srivastava #footprints#hindi#poetry#shayari#instagram#jazbaat_by_garima