Nojoto: Largest Storytelling Platform

Meri Maa ko mera khat जब जीवन में नहीं होती है क

Meri Maa ko mera khat 

जब जीवन में नहीं होती है कोई आस 
तब होता है साथ हमारे अपनों का एहसास ...
याद आज भी है मुझे वो एक एक पल 
जो मैंने कभी बिताए थे मां तेरे साथ में कल ,
वो एहसास आज भी मुझमें ताज़ा हिफाज़त से है 
जिनमें मां तू , भाई बहन और पापा सब साथ में हैं...!
तेरे लालन पालन का वो तरीका 
अदब तहज़ीब और वो जीने का सलीका 
मां वही जीवन के चंद छनों में बहुत कुछ सिखाया है तूने 
साथ न रह कर भी हर पग में काबिल बनाया है तूने,

याद आज भी है मुझे ; कितनी खूबसूरत सुंदर सुशील थी तू 
एक अलग ही अपनी पहचान और छवि लिए थी तू 
देख मां कितना काबिल आज तूने हमें बनाया है
एहसास है मुझे तेरे आशीर्वाद ने ही हमें सजाया है 
तुझे गुज़रे तो आज कई ज़माने हो गए मां 
और हर दिन तेरी याद में यूं ही कुछ अडतालीस साल गुज़र गए मां
मैं तेरा बेटा हूं ; बहुत खुश हूं 
और देख मां आज मैं भी चार बच्चों का बाप हूं ...!😊

कभी कभी कल्पनाओं से भरी दुनिया मैं सोचने लग जाता हूं ;
कैसा होता जो तेरी दोनों बेटियां तुझसे मिलने मायके आया करतीं,
और तेरी दोनों बहुएं तेरी कितनी सेवा करतीं..।
घर की पोतियां तेरी गोद में होती और आंचल पकड़े पोते होते 
यही बच्चे दादी दादी कर घर भर दौड़ रहे होते ;
कितना अच्छा होता जो ये काल्पनिक दुनिया मेरी सच होती ।
हमारे सर पे भी मां सबकी नाई तेरा हाथ होता , हर कदम तेरा साथ होता
 जो रूठता तेरी बहू से तो शिकायत कर देता मैं भी
इन्हीं कुछ पलों में बचपन जी लेता मैं भी 
अब क्या ही बताऊं मां, जबसे तुम गई हो 
बचपन बचपन रहा नहीं और जवानी में बहाना रहा नहीं ...!

कितनी खुश होती जो हमारे साथ होती 
जो होती साथ तो शायद बात ही कुछ और होती ...
 याद आज भी है मुझे वो एक एक पल 
जो मैंने कभी बिताए थे मां तेरे साथ में कल ।।

©AvK Avantika as 48 years passed away .... my granny passed 🥺

#apart
Meri Maa ko mera khat 

जब जीवन में नहीं होती है कोई आस 
तब होता है साथ हमारे अपनों का एहसास ...
याद आज भी है मुझे वो एक एक पल 
जो मैंने कभी बिताए थे मां तेरे साथ में कल ,
वो एहसास आज भी मुझमें ताज़ा हिफाज़त से है 
जिनमें मां तू , भाई बहन और पापा सब साथ में हैं...!
तेरे लालन पालन का वो तरीका 
अदब तहज़ीब और वो जीने का सलीका 
मां वही जीवन के चंद छनों में बहुत कुछ सिखाया है तूने 
साथ न रह कर भी हर पग में काबिल बनाया है तूने,

याद आज भी है मुझे ; कितनी खूबसूरत सुंदर सुशील थी तू 
एक अलग ही अपनी पहचान और छवि लिए थी तू 
देख मां कितना काबिल आज तूने हमें बनाया है
एहसास है मुझे तेरे आशीर्वाद ने ही हमें सजाया है 
तुझे गुज़रे तो आज कई ज़माने हो गए मां 
और हर दिन तेरी याद में यूं ही कुछ अडतालीस साल गुज़र गए मां
मैं तेरा बेटा हूं ; बहुत खुश हूं 
और देख मां आज मैं भी चार बच्चों का बाप हूं ...!😊

कभी कभी कल्पनाओं से भरी दुनिया मैं सोचने लग जाता हूं ;
कैसा होता जो तेरी दोनों बेटियां तुझसे मिलने मायके आया करतीं,
और तेरी दोनों बहुएं तेरी कितनी सेवा करतीं..।
घर की पोतियां तेरी गोद में होती और आंचल पकड़े पोते होते 
यही बच्चे दादी दादी कर घर भर दौड़ रहे होते ;
कितना अच्छा होता जो ये काल्पनिक दुनिया मेरी सच होती ।
हमारे सर पे भी मां सबकी नाई तेरा हाथ होता , हर कदम तेरा साथ होता
 जो रूठता तेरी बहू से तो शिकायत कर देता मैं भी
इन्हीं कुछ पलों में बचपन जी लेता मैं भी 
अब क्या ही बताऊं मां, जबसे तुम गई हो 
बचपन बचपन रहा नहीं और जवानी में बहाना रहा नहीं ...!

कितनी खुश होती जो हमारे साथ होती 
जो होती साथ तो शायद बात ही कुछ और होती ...
 याद आज भी है मुझे वो एक एक पल 
जो मैंने कभी बिताए थे मां तेरे साथ में कल ।।

©AvK Avantika as 48 years passed away .... my granny passed 🥺

#apart