चिरागो की रौशनी ज़रा कम कर दो, मेरा दम घुटता है इनसे, अँधेरे में रहने कीआदत सी हो गयी है मुझे, थोड़ा और सुकून तलाश लेने दो मुझे, दिल में जैसे नफरत बस गयी है, उजाले की झूठी शान से, शमा के नाम से अब और न परवाना बनाओ मुझे, लहरों से कह दो, बीच दरिया से साहिल पे न लाये मुझे, अब और वफ़ा का आँचल न ओढाए मुझे, इश्क परिस्त नही रहा अब मै, जफा की नसीहत न बताओ मुझे, अल्फाज़ो के तुरीन ज़रा काम कर दो, खामोशियो से रुस्वा करो न मुझे, तूफान जो मचा है जिस्म में मेरे, दिल को जो भाए सदा मेरे, वो मोहबत्त का अहसास ज़रा काम कर दो, कुछ पल इश्क का गुनाह झेल लेने दो मुझे। चिरागो की रौशनी ज़रा काम कर दो, मेरा दम घुटता है इनसे। ##प्रदीप सरगम## #StreetNight #Nojoto #nojotonews #Hindi #Poetry सुुमन कवयित्री 🌷ASMA KHAN🌷