जननी मां के छुपे हुए अश्क.... कृपया इस कहानी को पढ़ कर बताएं कैसी लगी। आपके सुझाव सराहनीय होगें और मुझे आगे लिखने की प्रेरणा देंगे। #मां_की_ममता एक नवविवाहित दंपति पति जय प्रकाश रामपुर के सरकारी दफ्तर में क्लर्क थे और बहुत ईमानदार थे और पत्नी किरन घर की संचालिका थी दोनो बहुत प्यार से गुजर करते और भगवान का शुक्र मानते थे। ईमानदारी से कमाए गए तनख्वाह से ही वह अपना सारा जीवन जीना चाहते थे। और सरकारी क्वार्टर में रहते थे। विवाह के दो वर्ष बीत जानें पर उन्हे एक बेटा हुआ उन्होंने उसका नाम सिद्धांत रखा। सिद्धांत के 2 वर्ष बीत जानें के बाद उन्हे एक पुत्र हुआ उसका नाम कौशल रखा